हाथरस, मई 30 -- फोटो कैप्शन- 71 तहसील सदर पर धरना देते अधिवक्ता व कातिब हाथरस। जनपद हाथरस की सभी तहसीलों हाथरस, सिकन्द्राराऊ, सासनी व सादाबाद का संयुक्त जनपदीय धरना प्रदर्शन रजिस्ट्री ऑफिस को प्राईवेट निजीकरण के सम्बन्ध में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राकेश चौधरी एड रेवेन्यू बार ऐशोसिएशन हाथरस ने की तथा धरना प्रदर्शन का संचालन मदनमोहन गौड एड व सुदर्शन शर्मा एड द्वारा किया गया। धरना-प्रदर्शन में रेवेन्यू बार ऐशोसिएसन सासनी के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह एड व दस्तावेज लेखक संघ सासनी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह व रेवेन्यू बार एशोसिएशन हाथरस के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी व दस्तावेज लेखक ऐशोसिएशन हाथरस के सचिव राहुल शर्मा व दस्तावेज लेखक संघ सिकन्द्राराऊ के अध्यक्ष संजीव यादव ने संयुक्त रूप से सहभागिता की। सभी तहसीलो के अध्यक्ष व सदस्यो ने मिलकर य...