बेगुसराय, मई 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। राहुल गांधी की लगातार मांग के बाद केंद्र सरकार ने आखिरकार जातीय गणना की घोषणा की। लेकिन, सर्वे के विंदु क्या होंगे। यह गणना कबतक होगी। किस-किस तरह के सवाल किये जाएंगे। इसका खुलासा नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी आरक्षण की सीमा को पचास प्रतिशत से बढ़ाने के पक्ष में है। उपर्युक्त बातें बेगूसराय सदर प्रखंड के रजौड़ा स्थित स्तुति उत्सव महल में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में सोलापुर महाराष्ट्र की सांसद प्रणिती शिंदे ने कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 72 जगहों पर कांग्रेस की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है। दरभंगा में कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास जाना चाहते थे। लेकिन, सरकार ने इसकी अनुमति दी। सरकार का यह...