मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) सहित अन्य प्रमुख कर्मचारी संगठनों ने देशभर में हड़ताल की घोषणा की है। इस कारण 11 अगस्त को आईडीबीआई बैंक की सभी शाखाओं में कामकाज बंद रहेगा। इसकी जानकारी प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर जिला समिति के उप महासचिव पंकज कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार और एलआईसी की मिलाकर आईडीबीआई बैंक में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं। यह प्रस्तावित निजीकरण योजना के अनुसार 34 प्रतिशत ही रह जाएगी। इस तरह 66 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी निजी हाथों में चले जाने से कर्मचारियों और अधिकारियों का हित प्रभावित होगा। निजी हाथों में जानेवाली यह हिस्सेदा...