गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता निजीकरण को लेकर बिजलीकर्मियों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं बिजली कर्मियों के समर्थन में अब ऑल इंडिया पावर फेडरेशन भी उतर आया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन का विस्तार करने के लिए ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी। फेडरेशन की काउंसिल मीटिंग के खुले सत्र में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, यूपी, संयुक्त किसान मोर्चा और उपभोक्ता मंच को आमंत्रित किया गया है। फेडरेशन की मीटिंग में सभी स्टेकहोल्डर्स को साथ लेकर निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...