सहारनपुर, मई 24 -- सहारनपुर। निजीकरण के विरोध में विद्युत निगम कर्मचारियों का घंटाघर बिजलीघर पर शुक्रवार को भी धरना जारी रहा है। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि विद्युत निगम का निजीकरण न किया जाए। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अनिल कुमार ने पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा है। शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे विद्युत निगम कर्मचारियों पर हड़ताल थोपना चाहता है, जबकि संघर्ष समिति अभी तक हड़ताल करने का कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है। इस दौरान नागेंद्र कुमार, रोबिन सिंह, कार्तिक गुप्ता, शुभम नायक, अरुण कुमार, शिवकुमार, रंजन मिश्रा, जितेंद्र, सुरेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...