देवरिया, मई 23 -- हिन्दुस्तान टीम, देवरिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति व उत्तर प्रदेश एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन बैनर तले निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों ने गुरुवार को भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर दोपहर बाद 2 से 5 बजे तक धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण का फैसला वापस नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि बिजली कर्मी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति रद्द कर दी जाए और निजीकरण का निर्णय वापस ले लिया जाए तो बिजली कर्मी कोई आंदोलन नहीं करेंगे। संघर्ष समिति एवं जूनियर इंजीनियर संगठन ने कहा कि बिना मूल्यांकन किए एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वि...