अयोध्या, मार्च 19 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में निजीकरण के खिलाफ चल रहा धरना मंगलवार को भी जारी रहा। समिति के जिला संयोजक रघुवंश मिश्र ने बताया कि यह धारणा विगत 111 दिन से चल रहा है। विद्युत मजदूर पंचायत के जिला अध्यक्ष जय गोविंद बबलू ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर अजय सोनकर सहित सभी विद्युत कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में सभा की। साथ ही निविदा संविदा कर्मचारियों का वेतन माह फरवरी का नही मिलने पर विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...