श्रावस्ती, जुलाई 8 -- इकौना, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निबंधन विभाग के निजीकरण किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। वकीलों ने सभी न्यायालयों का कार्यबहिष्कार किया है। साथ ही कलमबंद हड़ताल भी शुरू कर दी है। निबंधन विभाग को निजीकरण किए जाने के विरोध में मंगलवार को इकौना तहसील के अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल शुरू की है। इसके साथ ही वकीलों ने तहसील के सभी न्यायालय व उपनिबंधक कार्यालय का भी कार्य बहिष्कार कर दिया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निबंधन विभाग को निजीकरण करके हम सभी अधिवक्ताओं के साथ छल करने का काम कर रही है। महामंत्री श्रीधर दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हम सभी अधिवक्ताओं के रोजी रोटी पर पानी फेर रही है। इसको लेकर अधिवक्ता संघ ने न्यायालयों का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लि...