मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता विद्युत जनपद मंडल प्रांगण ऊर्जा भवन कार्यालय में कार्यालय समय उपरांत प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय तक मोमबत्ती जुलूस निकला। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक निशान्त त्यागी, सह-संयोजक कपिल देव गौतम के नेतृत्व में निकाले गए मोमबत्ती जुलूस में सीपी सिंह सेवानिवृत, प्रगति राजपूत, जितेन्द्र कुमार, दिलमणि थपलियाल, मांगेराम, दीपक कश्यप, प्रदीप दरोगा, भूपेंद्र, कासिफ रहे। दूसरी ओर, मंगलवार को भी बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में सभी जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और मोमबत्ती जुलूस निकाला। पदाधिकारियों ने कहा कि संघर्ष समिति के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों को बिजली की दिक्कत न हो इसके लिए तमाम बिजली कर्मचारी दिन-...