लखनऊ, मार्च 18 -- - प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी, प्रक्रिया रद करने की मांग लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी 24 को मेरठ और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली पंचायत करेंगे। तैयारी के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी बुधवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरों पर निकल जाएंगे। पंचायत में निजीकरण से कथित घोटाले के बारे में सभी को बताया जाएगा। संघर्ष समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया रद करने की मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि 9 अप्रैल को निजीकरण के विरोध में राजधानी में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। यूपी के अलावा देश के अन्य राज्यों के इंजीनियर और बिजली कर्मचारी इस रैली में जुटेंगे। इस बीच प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जार...