अमरोहा, मई 30 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बिजली विभाग में निजीकरण को लेकर विरोध जताया। विभागीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए निजीकरण नहीं किए जाने की वकालत की। शुक्रवार को संगठन जिलाध्यक्ष राहुल सिद्धू व छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्थानीय बिजली विभाग के कार्यालय पर जमा हुए। राष्ट्रीय सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार स्तर से बिजली विभाग में निजीकरण किया गया तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम अमरोहा के माध्यम से भेज कर आंदोलन की शुरुआत की है। अजय भाटी ने कहा कि आज पढ़ाई-लिखाई करने के बाद बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर भी छात्र नौकरी के लिए मारे-मारे घूम रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार क...