मुरादाबाद, फरवरी 1 -- बिजली के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को मंडलभर में विरोध प्रदर्शन किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण का जमकर विरोध किया। मुख्य अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आवाहन पर देश के सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारियों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के पदाधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली वितरण का निजीकरण किया जा रहा है, जिसके विरोध में देश भर में 27 लाख बिजलीकर्मी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुनाफे में चल रहे चंडीगढ़ विद्युत निगम को एमिनेंट इलेक्ट्रि...