फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में रविवार को बिजली कर्मी बिफर गये।विद्युत सुधार गोष्ठी में एकजुटता को लेकर हुंकार भरी। कहा कि गरीब उपभोक्ताओं को लालटेन युग में धकेलने की तैयारी की जा रही है। किसानों को भी इससे दिक्कतें होगी। भोलेपुर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रांगण में गोष्ठी की गयी। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का विरोध एकजुटता के साथ किया गया। कहा गया कि निजीकरण हेाने के बाद किसानों को महंगी दरों पर बिजली की आपूर्ति की जाएगी। गरीब उपभोक्ता लालटेन युग में ऐसे हालातों में चले जाएंगे। किसानों को नलकूप का मुफ्त लाभ समाप्त हो जायेगा। सरकारी कंपनी बिकेगी जिसका निजीकरण किया जायेगा उसमेआरक्षण स्वत: समाप्त हो जायेगा। किसी प्रकार का लाभ किसी गरीब को नही मिलेगा। अमीरों की सत्ता अ...