फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बुधवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। इसमें निजीकरण का जोरदार ढंग से विरोध किया गया। इसमें जनपद के करीब 150 बिजली कर्मी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता शामिल हुये। निजीकरण का पूरे दिन विरोध हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान निजीकरण का निर्णय रदद करने की मांग की गयी। इस दौरान इंजीनियर रवि पांडेय, अमित मिश्रा, नीरज कुमार, रमेश कुमार, राजीव शाक्य, अंशुल दिवाकर, धर्मेंद्र राजपूत, अजय कुमार सिंह, रंजीत मौर्य, राघवराम पांडेय, अनिल कुमार, रामप्रवेश, रमेश मौर्य, शमीम अंसारी, बृजेश कुशवाहा आदि ने साथियों को संबोधित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...