मऊ, अप्रैल 22 -- मऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर बिजली क्षेत्र के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को समिति के जनपद संयोजक सूर्यदेव पाण्डेय के नेतृत्व में सांसद राजीव राय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। सायंकाल पांच बजे सहादतपुरा हाईिडल कालोनी के प्रांगण में स्थित अधिक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा की निजीकरण किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। निजीकरण का निर्णय वापस होने तक संघर्ष समिति अपने संघर्ष को शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक ढंग से जारी रखेगी। सभा में रघुनन्दन यादव, पतिराम, रूसुम, अटल, मुकेश, दयानन्द, अवनिश, गुलाब, अरूण, बृजेश आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...