संतकबीरनगर, जनवरी 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला। सभी ने उप्र के पावर कारपोरेशन प्रबन्धन पर आरोप लगाया कि प्रबन्धन जानबूझ कर मौनी अमावस्या स्नान के पहले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का आदेश जारी कर अनावश्यक तौर पर औद्योगिक अशान्ति का वातावरण बना रहा है। संघर्ष समिति ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में सायंकाल विरोध सभा कर मोमबत्ती जुलूस निकाला। वे कार्यालय से मेहदावल बाईपास, समय माता मंदिर, गोला बाजार, बैंक तिराहा होते हुए पुनः कार्यालय परिसर पहुंचा। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं राजेश कुमार ने कहा कि पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक ने आज सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सभा और मोमबत्ती जुलूस में भाग...