कौशाम्बी, मई 29 -- बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निजीकरण के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को जिला मुख्यालय में बैठक करके बिजली कर्मियों ने हुंकार भरी। साथ ही प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भी निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मी विरोध सभा करेंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अफसर व कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में धरना दिया। संष्घर्ष समिति के संयोजक आदर्श केसरवानी की अगुवाई में कर्मचारी एकजुट हुए। इस मौके पर आदर्श केसरवानी ने कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को सीधे नुकसान होगा। निजीकरण को लागू करने के लिए पावर कॉरपोरेशन पर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखाने और आंकड़ों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया। बताया कि आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखासर...