उरई, मई 1 -- उरई। निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अभियंताओं और कार्यालय सहायकों तथा कर्मचारियों ने शहर में बाइक रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। बाइक रैली निकाल प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा जब तक निजीकरण का आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा केंद्रीय आह्वान पर मुख्यालय उरई में बाइक रैली के माध्यम से निजीकरण के विरोध में जन जागरण अभियान चलाया गया। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के बैनर तले जेई संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा और संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में निजीकरण के विरोध में शहर में बाइक रैली निकाली गई। अधीक्षण अभियंता कार्यालय से शुरू हुई बाइक रैली जिला परिषद, कोंच बस स...