मऊ, मार्च 21 -- मऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिजली क्षेत्र के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को सहादतपुरा स्थित अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय के समक्ष भोजनावकाश के समय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक नेता सूर्यदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संघर्ष समिति ने आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई। आरोप लगाया की पावर कार्पोरेशन प्रबन्धन सामान्य प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहा है। कहा कि संघर्ष समिति ने निजीकरण के पीछे हो रहे भ्रष्टाचार और आम उपभोक्ताओं को होने वाली तकलीफों को उजागर करने के लिए आगामी 09 अप्रैल को लखनऊ में विशाल रैली की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले 24 मार्च को मेरठ में और 29 मार्च को वाराणसी में बिजली महापंचायत आयोजि...