मेरठ, मई 16 -- निजीकरण के विरोध में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बिजली कर्मचारियों का वर्क टू रूल आंदोलन जारी रहा। बिजली कर्मचारियों ने सभी जनपदों और परियोजनाओं पर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने कहा कि पता चला है कि एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में निजी घरानों को मदद पहुंचाने की दृष्टि से ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट 2025 में कुछ संशोधन किए गए हैं। ऐसे में इस ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ना पूर्णतया असंवैधानिक है। मेरठ के पदाधिकारियों में कृष्ण कुमार सारस्वत, निखिल कुमार, निशान्त त्यागी, प्रगति राजपूत, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, दीपक कश्यप, प्रदीप डोगरा रहे। वर्क टू रूल आगामी 19 मई तक चलेगा...