कौशाम्बी, मई 1 -- निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारी गुरुवार को सड़क पर उतर आ गए। उन्होंने जिला मुख्यालय की सड़क पर करीब दो घंटे तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान नारेबाजी करते हुए सरकार से निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभाग के सभी अभियंताओं व संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार की शाम मंझनपुर स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली। यह रैली समदा, मंझनपुर बस स्टॉप, चौराहा, तहसील गेट होते हुए खंडीय कार्यालय पहुंची। यहीं पर इसका समापन किया गया। बाइक रैली में शामिल कर्मचारी निजीकरण के विरोध में नारे लगा रहे थे। संगठन के जिला संयोजक आदर्श कुमार केसरवानी ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया निजीकरण का फैसला कर्मचारी हित में नहीं है। सरकार को इसे वापस लेना होगा। अन्यथा बिजली वि...