लखनऊ, अगस्त 14 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि विधानमंडल में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन-2047 में बिजली व्यवस्था में लगातार हो रहे सुधार की विस्तृत चर्चा की गई है। ऐसे में जब सार्वजनिक क्षेत्र में यूपी में बिजली व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है, तब पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। 8 अगस्त से प्रारम्भ कर तिरंगा सभा अभियान के समापन पर गुरुवार को बिजली कर्मियों ने प्रदेश के सभी जनपदों और परियोजनाओं पर तिरंगा रैली निकाल कर निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। लखनऊ में बिजली कर्मी राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल पर एकत्र होकर हाथ में तिरंगा लिए हुए जीपीओ पार्क स्थित काकोरी क्रांति स्मारक तक रैली के रूप में गए। संघर्ष समिति पदाधिकारियो...