सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में उप्र के बिजली कर्मियों ने गुरुवार को विभागीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उपखंड अधिकारी योगेश बघेल ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर आज देश भर में लाखों बिजली कर्मियों ने सड़कों पर उतर कर निजीकरण और इल्बिल 2025 का जोरदार विरोध किया। संघर्ष समिति के विनीत कुशवाहा ने बताया कि विगत एक वर्ष में 25हजार से अधिक अत्यंत अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों को आंदोलन के चलते निकाल दिया गया है। फेशियल अटेंडेंस के नाम पर महीनों तक हजारों बिजली कर्मियों का वेतन रोक कर रखा गया। हजारों बिजली कर्मचारियों को जिसमें बड़े पैमाने पर महिलाएं भी सम्मिलित...