गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर। संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली कर्मियों ने हाथ में तख्तियां लेकर गुरुवार को तिरंगा लेकर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. पुष्पेन्द्र सिंह, इं. जीवेश नन्दन , इं. जितेन्द्र कुमार गुप्त, इं. अजीत त्रिपाठी, इं. अमित आनंद, इं. सुधीर राव , इं. योगेश यादव, इं. शिवमनाथ तिवारी, सी बी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, जगन्नाथ यादव, राकेश चौरसिया, राजकुमार सागर, विमलेश पाल, विजय बहादुर सिंह, करुणेश त्रिपाठी, ओम गुप्ता, एवं सत्यव्रत पांडे आदि तथा जे ई संगठन के पदाधिकारियों शिवम चौधरी, अमित यादव, विजय सिंह, एन के सिंह , प्रमोद यादव, भारतेन्दु चौबे, शिवेंद्र यादव एवं रणंजय पटेल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...