गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध रुक नहीं रहा है। गुरुवार को बिजली कर्मचारियों ने मोहद्दीपुर मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि निगम को निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल समाप्त करनी चाहिए। कहा कि जब तब निजीकरण की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रोहित राय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, ओम गुप्ता, सत्यव्रत पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...