सोनभद्र, मई 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान 29 मई से अनिश्चितकाल कार्य बहिष्कार व 21 मई से सभी जनपदों और परियोजनाओं पर तीन घंटा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं। वह आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं। जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है। वक्तओं ने कहा कि निजीकरण के विरोध में 21 मई से समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन का यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष...