सोनभद्र, मई 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बुधवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 29 मई से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार कर निर्णय लिया। उन्होंने सरकार से निजीकरण का निर्णय वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर यह आरोप लगाया है कि वह आंकड़ों का फर्जीवाड़ा कर बढ़ा चढ़ा कर घाटा दिखा रहे हैं और आम उपभोक्ताओं पर इसका बोझ डालना चाहते हैं। जबकि इसके पीछे मुख्य मकसद निजी घरानों की मदद करना है। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि विरोध प्रदर्शन 28 मई तक चलेगा। वहीं 29 मई से संघर्ष समिति ने निजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि 29 मई से होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले...