चंदौली, जून 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। निजीकरण के विरोध में ध्यानाकर्षण आंदोलन कर रहे बिजली विभाग के अभियंताओं और कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी गोधना स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे बिजली कर्मियों में नाराजगी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला इकाई की ओर से चल रहे धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर कई आरोप लगाये हैं। कहा कि इस भीषण गर्मी में प्रबंधन अनावश्यक तौर पर बड़े पैमाने पर अभियंताओं का उत्पीड़न कर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति फैला रहा है। अभियंताओं ने विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय रद्द करने की मांग की। इस मौके पर काफी संख्या में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी और...