कौशाम्बी, मई 23 -- निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को सिराथू व सैनी डिविजन के बिजली कर्मचारियों ने नरसिंहपुर कछुआ पावर हाउस पर धरना दिया। इस दौरान बिजली कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी कि फैसला वापस न लिया तो 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। सरकार द्वारा बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले का बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। इसके चलते शुक्रवार को नरसिंहपुर कछुआ पावर हाउस में कर्मचारियों ने धरना दिया। धरने में एसडीओ सिराथू प्रभात कुमार ने कहा कि निजीकरण होने के बाद कर्मचारियों का अधिकारियों का शोषण किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानियां होगी। ऐसे में सरकार फैसले पर पुनर्विचार करें। सैनी एसडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। उन्होंने...