संभल, जुलाई 10 -- विद्युत वितरण खंड स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी व अधिकारी बुधवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सांकेतिक हड़ताल से बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। आमजन से संबंधित सभी कार्य होते रहे। प्रदेश व जनपद में बिजली कर्मचारी, अधिकारी काफी समय से बिजली के निजीकरण का विरोध करते आ रह हैं। इसके बाद भी सरकारी मनमानी पर है। बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार को बिजली कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहे है और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण का निर्णय वापस न लिया गया और उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का उत्पीड़न करने की कोशिश की गई तो देश के तमाम बिजली कर्मी मूकदर्श...