सुल्तानपुर, मई 2 -- सुलतानपुर। विभाग के निजीकरण किए जाने के विरोध में गुरुवार को बिजली कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। बिजली कर्मियों ने कहा कि उनकी तरफ से अब आंदोलन की शुरुआत की गई। संघर्ष समिति के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारियों ने अनुशासित ढंग से बाइक रैली निकली। सुल्तानपुर में बाइक रैली दरियापुर मंडल कार्यालय से शुरू होकर गोलाघाट से अमहट चौराहा होते हुए पयागीपुर चौराहे से होकर दरियापुर चौक पर समाप्त हुई। कर्मचारियों ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में 2 मई से 7 दिन तक राजधानी लखनऊ में शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन किया जाएगा। अगर प्रबंधन अपने हठधर्मी रवैये पर कायम रहा तो, 29 मई से बिजलीकर्मी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण की दृष्टि से बड़े पैमाने पर सभी विद्युत वितरण निगमों से संविदा कर...