मथुरा, नवम्बर 27 -- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर बिजली कर्मियों ने निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 का कैंट कार्यालय पर विरोध कर प्रदर्शन किया। सभा कर एकजुट रहने की अपील की। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली कर्मियों ने लगातार 365 वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। संकल्प लिया कि जब तक निजीकरण का निर्णय निरस्त नहीं किया जाता और आंदोलन के चलते बिजली कर्मियों पर की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस नहीं ली जाती, तब तक लगातार आंदोलन जारी रखेंगे। संयोजक राहुल चौरसिया एवं सहसंयोजक अजीत सिंह के अनुसार यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में करीब एक सैकड़ा इंजीनियर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...