बुलंदशहर, जुलाई 8 -- पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में बुधवार को इंजीनियर समेत बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं एमडी की समीक्षा बैठक का विरोध करने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि समीक्षा बैठक को लेकर कोई समय निर्धारित नहीं है। नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर जिले में बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बिजली के निजीकरण के विरोध में 09 जुलाई को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने बताया कि हड़ताल में बिजली के साथ रेल, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्टल, केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी मजदूर सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि एमडी की समीक्षा बैठक ह...