लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को ताप विद्युत परियोजनाओं के बिजली कर्मी अनशन में शामिल हुए। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण के पहले मिर्जापुर में अदाणी से मंहगी दरों पर बिजली खरीद करार निजीकरण के बाद आम उपभोक्ताओं को और भी महंगी बिजली मिलेगी। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण की सलाहकार कंपनी ही अदाणी पावर की सलाहकार कंपनी है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि उत्पादन निगम की अनपरा 'ए परियोजना से 2.816 रुपये प्रति यूनिट, अनपरा 'बी से 2.502 रुपये प्रति यूनिट और अनपरा 'डी से 3.574 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। अदाणी से 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद का करार 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से किया जा ...