सहारनपुर, मई 21 -- सहारनपुर निजीकरण के विरोध में मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और 28 मई तक प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी अनिल कुमार बताया कि प्रदेशभर में इस प्रकार के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। निजीकरण के विरोध में 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का नोटिस दिया गया है। अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के पहले 21 मई से संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रांत व्यापी दौरे प्रारंभ होंगे। इस अवसर पर अवधेश कुमार, राकेश यादव, अविनाश कुमार, नितिन, नवीन, प्रिंस,प्रांजल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...