श्रावस्ती, मई 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बिजली निजीकरण के विरोध में गुरुवार को बिजली कर्मचारियों ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सरकार की ओर से दो बड़े वितरण निगमों पूर्वांचल व दक्षिणांचल का निजीकरण किए जाने का विरोध किया। साथ ही शुक्रवार से प्रतिदिन दो से पांच बजे के बीच हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई इंजीनियर बृजेश कौशिक ने की। कर्मचारियों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की साथ ही निजीकरण को स्थगित करने की मांग की। इंजीनियर बृजेश कौशिक ने कहा कि यह विरोध उच्च प्रबंधन की ओर से पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के निर्णय के खिलाफ है। निजीकरण न केवल ऊर्जा हितों...