लखनऊ, अप्रैल 22 -- निजीकरण के विरोध में मंगलवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने संयुक्त रूप से गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि देश व प्रदेश के जिन स्थानों पर पूर्व में निजीकरण के प्रयोग किए गए वहां यह असफल रहा है। इसके प्रयोग से बिजली की दरें महंगी होने के साथ ही सार्वजनिक सेक्टर में कार्य कर रहे विद्युतकर्मियों के सेवा शर्तें प्रभावित हुई हैं। पावर कार्पोरेशन लंबे अवधि का अनुबंध कर लगातार महंगी बिजली खरीदकर आगरा में टोरंट एवं नोएडा में एनपीसीएल को दिए जाने से ऊर्जा सेक्टर की आर्थिक हानि कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही दोनों डिस्...