मेरठ, जुलाई 4 -- बिजली निजीकरण के खिलाफ विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज कर दिया है। गुरुवार को भी मेरठ में कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। विद्युत नियामक आयोग में जनसुनवाई में सम्मिलित होकर निजीकरण रद्द कराने की मांग करने का निर्णय लिया। नौ जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल और जेल भरो अभियान की तैयारी तेज कर दी। विद्युत जनपद मंडल प्रांगण ऊर्जा भवन कार्यालय में विरोध प्रदर्शन में सभी बिजली कर्मचारियों ने आवाज़ बुलंद की। सीपी सिंह सेवानिवृत, कृष्णा साराश्वत, निखिल कुमार, गुरुदेव सिंह, रविंद्र कुमार, प्रेम पाल सिंह, अश्वनी कुमार, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अवैधानिक ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजेक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन द्वारा तैयार किए गए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम...