प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में पिछले सात महीनों से चल रहा आंदोलन अब बड़ा स्वरूप ले रहा है। आज यानी दो जुलाई को बिजलीकर्मी देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के सदस्यों ने बताया कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर दो जुलाई को देशभर में सभी जनपदों और परियोजनाओं पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे, ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष आर के त्रिवेदी, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज के महामंत्री मोहन शर्मा, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के जन...