शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में तीन घंटे की विरोध सभा आयोजित की गई। सभा में अधिशासी अभियंता, प्रोन्नत अभियंता, अवर अभियंता, तकनीकी कर्मचारी और हाइड्रोलिक एम्प्लाइज यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए जूनियर इंजीनियर संगठन के अजीत कुमार ने कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं पर सीधा बुरा असर पड़ेगा और इसका विरोध जारी रहेगा। अध्यक्षता शिवशरण ने की और संचालन राकेश सैनी ने किया। सभा में सत्यपाल सिंह, अजय कुमार, आदर्श कुमार समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...