बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। सरकार द्वारा पॉवर कार्पोरेशन के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का धरना गन्ना संस्थान परिसर में जारी है। सपा ने भी इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है। सरकार द्वारा पावर कार्पोरेशन का निजीकरण किया जा रहा है। इससे हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। जिससे बिजली कर्मियों ने आक्रोश हैं। बिजली कर्मचारियों का संगठन गन्ना संस्थान परिसर में इसके विरोध में कई दिनों ने धरना दिया जा रहा है। शुक्रवार को भी इन कर्मियों का धरना जारी रहा। सपा ने भी इन कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...