गोरखपुर, अप्रैल 23 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता बिजली निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का सांसद, विधायकों को ज्ञापन सौंपने का अभियान जारी है। इससे पूर्व कर्मियों ने पहलगाम में हुए आतंकी घटना की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। समिति के संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विरोध सभाएं नहीं की गई है। लेकिन, सांसद, विधायकों समेत जनप्रतिनिधियों को निजीकरण के विरोध में ज्ञाप सौंपा गया है। बताया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए ट्रांजैक्शन कन्सलटेंट की नियुक्ति में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई है। नियुक्त किए गए कन्सलटेंट ग्रान्ट थॉर्टन पर अमेरिका में पेनॉल्टी लगने और झूठा शपथ पत्र देने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ...