हाथरस, जुलाई 10 -- अलीगढ़ रोड स्थित एआईबीईए व यूपीबीईयू के तत्वावधान में किया प्रदर्शन हाथरस। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ रोड हाथरस पर एआईबीईए व यूपीबीईयू.के तत्वावधान में बुधवार को सुबह से पूरी तरह हड़ताल रही। धरना दिया गया। यूपीबीईयू की प्रमुख मांगों में निजीकरण का विरोध,कॉरपोरेट्स के खराब ऋणों की वसूली,पुरानी पेंशन योजना लागू करना,बैंकों में पर्याप्त भर्ती करना,आम आदमी के खातों से लगातार चार्ज काटना,सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को एक करना,बीमा प्रीमियम में जीएसटी लगाना बंद करनारहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए हाथरस के मंत्री यतेश गर्ग ने कहा कि सरकार लगातार अपने रवैए पर अड़ी हुई है। मांगों को मानने को तैयार नहीं है । जीके शर्मा ने कहा कि आज की हड़ताल में केवल बैंक ही नहीं अन्य कई विभागो...