देवरिया, मई 28 -- देवरिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण का टेंडर जारी न होने पर 29 मई से होने वाला अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार स्थगित कर दिया है। विद्युत कर्मी आज से विद्युत प्रबंधन के साथ असहयोग करेंगे। साथ ही पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन की वीसी का अभियंताओं ने बहिष्कार का निर्णय लिया है। उनके द्वारा ली जाने वाली सभी बैठकों के भी बहिष्कार का ऐलान किया गया है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण टेंडर निकालने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति की जिला इकाई ने बताया है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर 29 मई को देश भर में विद्युत कर्मी सिर्फ प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...