संभल, जुलाई 2 -- उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी आंदोलनरत है। बुधवार को विद्युत वितरण खंड परिसर में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व ने 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत वितरण निगमों में घाटे के भ्रामक आंकड़ों देकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का निर्णय लिया है। जिससे उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी पिछले सात माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने आज तक एक बार भी उनसे वार्ता नहीं की। पूर्वांचल में प्रदेश की सबसे गरीब जनता रहती है। दक्षिणांचल में ...