संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में 208वें दिन भी एससी कार्यालय परिसर में निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान सभी ने कहा कि अब सब स्टेशनों पर उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए सभाएं की जाएगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इं. राजेश कुमार ने बताया कि कल 22 जून को लखनऊ में हुई ऐतिहासिक महापंचायत में प्रदेश से हजारों की संख्याओं में किसान, उपभोक्ता, बिजली कर्मियों ने भाग लिया। सबने एक मत होकर निजीकरण के खिलाफ हुंकार भरी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जारी प्रस्ताव को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी कार्यालयों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया गया। यह क्रम लगातार जारी रहेगा। दिलीप सिंह ने बताया ...