देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन एवं संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण के विरोध में हम जेल भरने को तैयार हैं। राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के शाखा सचिव इंजिनियर आशुतोष यादव ने कहा कि निजीकरण नहीं रुका तो सभी कर्मचारी जेल भरने के लिए भी तैयार है। जनपद अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन इं. रामप्रवेश ने कहा कि निजीकरण किसानों, उपभोक्ताओं, गरीबों व कर्मचारियों किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। इस पर हर हाल में रोक लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया गया तो संगठन के सभी सदस्य 29 मई से ...