बागपत, जुलाई 10 -- बुधवार को बागपत के अधीक्षण अभियंता मंडल कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में विद्युत कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के विद्युत विभाग के निजीकरण की नीति का विरोध किया। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा और एलआईसी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। संगठन के सह संयोजक अभिषेक चाहर ने बताया कि धरने में शामिल कर्मचारियों ने निजीकरण को जनविरोधी कदम बताया हैं। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, बल्कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस ले। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद यादव को मुख्यमंत्री के नाम स...