गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने सोमवार को धरना देकर फिर से अपनी लड़ाई तेज कर दी है। मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की। बिजली कर्मियों ने बताय कि विरोध में एक मई को पूरे जोश के साथ बाइक रैली निकाली जाएगी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण के खिलाफ आंदोलन चलता ही रहेगा। निजीकरण का निर्णय वापस होने तक विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा। बताया कि समिति के पदाधिकारियों के आदेश पर ज्ञापन देने का अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही एक मई से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एक मई से बाइक रैली निकाल कर इसकी शुरुआत की जाएगी। इस मौके पर जितेंद्र कुमार गुप्त, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, ब्रजेश त्रिपाठी, इ...