लखनऊ, फरवरी 7 -- - करेंगे जनसंपर्क, बताएंगे घाटा और एटी एंड सी हानियों को बढ़ाकर बताने के पीछे की मंशा लखनऊ, विशेष संवाददाता निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी जनता के बीच जाएंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा है कि हम जनता के बीच जाकर जनसंपर्क करेंगे। उन्हें बताएंगे कि पावर कॉरपोरेशन क्यों घाटे और हानियों को बढ़ाकर दिखा रहा है। निजीकरण और संविदा कर्मचारियों की छंटनी के विरुद्ध बिजली कर्मचारियों का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों के समयबद्ध वेतनमान में प्रतिगामी बदलाव किए गए तो संगठन सीधे आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में पॉवर कारपोरेशन ने वर्ष 2023-24 में एटी एंड सी हानियां 25.26% बताई हैं जबकि आरएफपी डॉक्यू...